हिमाचल के सरकारी स्कूलों को मिले इतिहास विषय के 47 नए प्रवक्ता

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों को इतिहास विषय के लिए 47 स्कूल प्रवक्ता न्यू मिल गए हैं। राज्य लोकसेवा आयोग ने 16 अगस्त 2020 में ली लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। शिक्षा विभाग को चयनित शिक्षकों को नियुक्तियां देने की सिफारिश की गई है। आयोग के सचिव डीके रत्न ने बताया कि दस दिसंबर 2019 को इन पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। 3173 आवेदन प्राप्त हुए थे। 3050 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए थे। 2152 अभ्यर्थियों ने 16 अगस्त 2020 को हुई लिखित परीक्षा में भाग लिया था। 460 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की थी। चयनित 460 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच पूरी करने के बाद शुक्रवार को अंतिम परिणाम जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों ने नामों की सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उद्यान और वानिकी कालेज नेरी में विभिन्न विषयों के लेक्चरर पीरियड आधार पर रखे जाएंगे। ये लेक्चरर सीधे साक्षात्कार से रखे जाएंगे। कॉलेज के डीन के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए 13 और 14 सितंबर को साक्षात्कार लिए जाएंगे। पशु चिकित्सा विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, खाद्य विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी, कृषि इंजीनियरिंग, एंटोमोलॉजी, सिल्वीकल्चर और फिजिकल एजूकेशन विषय के लेक्चररों के साक्षात्कार 13 सितंबर को होंगे। इनके अलावा कृषि आर्थिकी, सांख्यिकी, अंग्रेजी, कंप्यूटर साइंस, लाइब्रेरी साइंस, समाज शास्त्र, वन्य प्राणी प्रबंधन, वन उत्पाद एवं अनुपयोग और एग्रो फॉरेस्ट्री विषय के साक्षात्कार 14 सितंबर को लिए जाएंगे। आवेदक संबंधित विषय में नेट या सेट पास होना चाहिए। पीएचडी डिग्री धारकों को इसमें छूट दी जा सकती है। चयनित उम्मीदवारों को प्रति लेक्चर एक हजार रुपये और एक दिन में अधिकतम 3000 रुपये मानदेय दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *