लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों के लिए बीएससी नर्सिंग (चार वर्ष) की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर है। परीक्षा अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय कराएगा। प्रदेश के सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजों, डेंटल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेजों को अब अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय से संबद्ध किया जा रहा है। ऐसे में बीएससी नर्सिंग कोर्स कॉमन इंट्रेंस टेस्ट -2021 की ऑन लाइन प्रवेश परीक्षा भी यही विश्वविद्यालय कराएगा। आवेदन की आनलाइन प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू हो गई है। फीस 15 अक्तूबर तक जमा की जाएगी और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा अक्तूबर के अंतिम अथवा नवंबर के पहले सप्ताह में कराने की तैयारी है। पहली काउंसलिंग दिसंबर के पहले सप्ताह में कराने की तैयारी है।