लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के कुल 199 स्थायी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित है। अभ्यर्थी लविवि की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in से आवेदन कर सकते हैं। विवि ने इससे संबंधित ब्योरा अपलोड कर दिया है। विवि प्रशासन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया यूजीसी की 2018 के रेगुलेशन व जारी नए शासनादेशों के अनुसार की जाएगी। हालांकि लविवि के शिक्षक संघ ने कुछ बिंदुओं पर अपनी आपत्ति जताई है। डीन रिक्रूटमेंट प्रो. मनुका खन्ना ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी दिशा-निर्देश विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। विषयवार पद दिए गए हैं। विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर के 87 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 70 पद और प्रोफेसर के 42 पदों के लिए अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये, एससी व एसटी वर्ग के लिए 1200 रुपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के साथ अभ्यर्थी को पीपीटी प्रेजेंटशन भी देना होगा। उन्हें पढ़ाकर भी दिखाना होगा। जबकि असोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पद के लिए केवल साक्षात्कार की प्रक्रिया होगी।