पूर्व राज्यपाल किरण बेदी ने छात्रों को पढ़ाया सामाजिक दायित्व का पाठ

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों में सामाजिक उतरादायित्व को बढ़ावा देना चाहिए। प्रत्येक छात्र को स्वच्छ भारत, ग्रीन भारत और स्किल इंडिया के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। राष्ट्र के लिए योगदान करने में प्रत्येक छात्र अपना उत्तरदायित्व निभाएं। पुडुचेरी की पूर्व राज्यपाल किरण बेदी ने यह बातें डीयू के 99वें दीक्षांत समारोह में अपने ऑनलाइन संबोधन में कही। डीयू ने दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इसमें हिंदू कॉलेज केछात्र रहे फिल्म निर्देशक, निर्माता व लेखक इम्तियाज अली, किरण बेदी, किरण रिजिजू समेत सात अन्य नामी हस्तियों को सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ष एक मई को डीयू अपना स्थापना दिवस मनाता है। मई में कोरोना की दूसरी लहर के चरम पर होने के कारण समारोह आयोजित नहीं किया जा सका था। अब कोरोना की स्थिति नियंत्रित होने के कारण शनिवार को डीयू के वाइस रीगल हाल में इसे ऑफलाइन व ऑनलाइन आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीयू कुलपति प्रो पीसी जोशी ने प्रत्येक फैकल्टी से यूनिवर्सिटी और राष्ट्र के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। समारोह में सम्मानित फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने कहा कि डीयू में छात्र का चरित्र निर्माण होता है। यह आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उडने के लिए पंख प्रदान करता है। समारोह में जहां उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे व इम्तियाज अली व्यक्तिगत रुप से उपस्थित थे। जबकि अन्य एल्युमिनी जूम के माध्यम से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *