लखनऊ। थर्ड एसी की नई इकोनॉमी बोगियाें से ट्रेनों का कायाकल्प करने की योजना तैयार की गई है। इससे एक ओर जहां ट्रेनों का लुक बदल जाएगा। वहीं, यात्रियों को सस्ता सफर और रेलवे को राजस्व का लाभ होगा। फिलहाल एक साल में रेल कोच फैक्टरी कपूरथला को 248 नई बोगियां बनाकर देनी हैं, इसमें 80 बोगियां उत्तर, पूर्वोत्तर व उत्तर मध्य रेलवे की ट्रेनों को मिलेंगी। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सहूलियत के लिए नई थर्ड एसी इकोनॉमी बोगियों का इस्तेमाल कर रही है। इसके तहत पुष्पक एक्सप्रेस में भी इन बोगियों को लगाने का निर्णय किया गया है। वहीं लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली एसी एक्सप्रेस में थर्ड एसी इकोनामी के दो कोच लगा दिए गए। पहले दिन ही दोनों कोच फुल हो गए। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि योजना थर्ड एसी की नई इकोनॉमी बोगियों से पुरानी बोगियों को रिप्लेस करने की है। लेकिन इसमें काफी वक्त लगेगा। लिहाजा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इन्हें वीआईपी ट्रेनों में लगाया जा रहा है। बताया कि मॉडर्न रेलवे कोच फैक्टरी रायबरेली को भी नई इकोनॉमी बोगियों को बनाने की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी चल रही है। यहां एलएचबी बोगियों का निर्माण हो रहा है। पर, रेलवे बोर्ड की ओर से तय लक्ष्य को पूरा करने में जरूरत पड़ने पर कपूरथला रेल कोच फैक्टरी के अतिरिक्त एमसीएफ व अन्य फैक्टरियों की भी मदद ली जाएगी। इन बोगियों में सीटों की संख्या 83 है जबकि पुरानी वाली बोगियों में 72 सीट ही रहती हैं। सीटें अधिक आरामदायक हैं। हर सीट पर एसी वेंट है। पानी की बोतल का डिजाइनर हैंडल है। हर बेड पर चार्जिंग प्वॉइंट हैं। हालांकि, पैसेज की जगह कम होने से यात्रियों को कुछ दिक्कतें हो रही हैं। यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि लखनऊ से नई दिल्ली का थर्ड एसी बोगी का किराया 835 रुपये है, जबकि इन थर्ड एसी इकोनॉमी का किराया 775 रुपये है, वहीं पुष्पक एक्सप्रेस की पुरानी थर्ड एसी बोगी का लखनऊ से मुंबई का किराया 1665 रुपये है, जबकि इकोनॉमी बोगी का किराया 1560 रुपये रहेगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार, नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल में 15 सितंबर से व मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में 30 अक्तूबर से दो-दो थर्ड एसी इकोनॉमी की बोगियां लगेंगी।