लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिव्यांगजन को उचित मंच दिया जाना चाहिए। उनमें अपार प्रतिभाएं छिपी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने यह विचार राजकीय बालक एवं बालिका विशेषीकृत गृह स्थित निर्वाण पुनर्वास केंद्र में मानसिक मंदित एवं दिव्यांग बच्चों से मिलने के बाद व्यक्त किए। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी पुनर्वास केंद्र में पहुंचे और वहां के बच्चों को उपहार बांटे किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन में दिव्यांगजन के प्रति विशेष लगाव व सहानुभूति है। दिव्यांग शब्द भी उन्हीं की देन है। यही कारण है कि उनके इस जन्मदिन से सात अक्टूबर तक सेवा सत्कार का 20 दिवसीय सेवा समर्पण कार्यक्रम इसी संस्थान से शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने दिव्यांगजन को विभिन्न सेवाओं में आरक्षण का लाभ देने के लिए उनकी श्रेणी व कोटा बढ़ाया है। इससे दिव्यांगजन के सामने अवसर बढ़े हैं। राज्य सरकार भी इस कार्य में पूरी मदद करेगी। मौके पर मुख्यमंत्री ने केंद्र पर दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सात वर्षों में दिव्यांगजन से संबंधित जितने कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं उतने आजादी के बाद से लेकर 2014 तक नहीं हुए थे।