जम्मू-कश्मीर। पुलिस में अफसरों की तैनाती में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय पुलिस के सभी महत्वपूर्ण पदों पर फेरबदल करना चाहता है। संभव है कि दो से तीन दिन में पुलिस महकमे में फेरबदल हो। इसमें एसपी से लेकर एडीजीपी रैंक तक के अफसरों को बदला जा सकता है। बताया जा रहा है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की तबादलों को लेकर दिल्ली में एमएचए के साथ बात भी हुई है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद से प्रदेश पुलिस में एसएसपी तक के तबादलों के ऊपर कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में अब पुलिस के डीआईजी, आईजी और एडीजीपी रैंक के अफसरों के तबादले किए जा सकते हैं। इस समय पुलिस की कई विंग में डीआईजी के पद भी खाली हैं। 25 केपीएस अफसरों को आईपीएस बनाया गया है। जबकि कई सीनियर आईपीएस अफसर पुलिस मुख्यालय में लंबे समय से हैं, जिनको मौका देकर जनता के बीच भेजा जा सकता है। कई अफसर प्रमोट होने के बाद भी अपने पहले के स्थानों पर ही नियुक्त हैं। इनमें जम्मू संभाग के आईजी भी शामिल हैं। वह प्रमोट करके एडीजीपी बनाए गए थे, लेकिन उनकी पोस्टिंग नहीं हुई। सूत्रों का कहना है कि हाल ही में उपराज्यपाल दिल्ली का दौरा करके आए हैं। यहां उनकी केंद्रीय गृह मंत्रालय में भी बात हुई है। इस बातचीत में तबादलों को लेकर सहमति बनी है।