नई दिल्ली। पुरी दुनिया में फास्ट फूड के लिए प्रसिद्ध मैकडॉनल्ड्स ने अपने प्रसिद्ध हैप्पी मील खिलौनों में प्लास्टिक को कम करने की योजना की घोषणा की। अमेरिका स्थित फास्ट-फूड कंपनी ने साल 2025 तक दुनियाभर में हैप्पी मील खिलौनों में प्लास्टिक घटाने का एलान किया। कंपनी ने कहा कि खिलौनों को गत्तों से और रीसायकल किए जाने वाले माल से भ बनाया जा सकता है। इन विकल्पों पर विचार कर रही थी कंपनी:- मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि वह प्लास्टिक को काफी कम करने में मदद करने के लिए तीन डायमेंशन वाले कार्डबोर्ड खिलौनों और प्लांट-आधारित सामान के साथ बोर्ड गेम जैसे विकल्पों पर विचार कर रही थी। इस संदर्भ में कंपनी के चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर Jenny McColloch ने कहा कि कुछ सालों में पूरे विश्व में हर हैप्पी मील में मिलने वाले हैप्पी मील खिलौने अधिक टिकाऊ होंगे। एक साल में एक अरब खिलौने बेचता है मैकडॉनल्ड्स:-
मालूम हो कि यूके और आयरलैंड में मैकडॉनल्ड्स पहले ही हैप्पी मील में ग्राहकों को सॉफ्ट टॉय, कागज आधारित खिलौने या पुस्तकें देता है। एक साल में मैकडॉनल्ड्स एक अरब खिलौने बेचता है। प्लास्टिक के उपयोग में आएगी इतनी कमी:- मैकडॉनल्ड्स ने एक बयान में कहा कि हमारे हैप्पी मील खिलौनों के लिए अधिक रिन्यूबल, रीसाइकस और प्रमाणित सामग्री से वर्जिन फॉसिल फ्यूल आधारित प्लास्टिक के उपयोग में लगभग 90 फीसदी की कमी आएगी। वर्जिन प्लास्टिक को रीसाइकल के बजाय उत्पादित किया जाता है। हाल के वर्षों में विश्व की सबसे बड़ी फूड चेन ने प्लास्टिक को लेकर आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी है। 2018 में मैकडॉनल्ड्स ने कहा था कि वह 2025 तक अपने सभी रेस्तरां में रीसाइक्लिंग उपलब्ध कराएगा। कंपनी ने पर्यावरण के अनुकूल पैकेजिंग सामग्री पर भी स्विच किया है। हल्दी वाला दूध और मसालेदार चाय भी बेचेगा मैकडॉनल्ड्स:- मालूम हो कि मैकडॉनल्ड्स इंडिया अब हल्दी वाला दूध और मसालेदार चाय भी बेचेगा। मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने अपने मैककैफे मेन्यू में दो नए इम्युनिटी वाले बेवरेज हल्दी लट्टे और मसाला कड़क चाय को भी शामिल किया है।