नई दिल्ली। पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर कोरोना टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। इस बार टीकाकरण को 100 करोड़ पार ले जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। अगले 17 दिन में करीब 18 करोड़ आबादी को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी तैयारियों में स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम जुटी हुई है। आगामी सात अक्टूबर तक रिकॉर्ड टीकाकरण के जरिए 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा करने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। सात अक्टूबर 2001 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। 22 मई 2014 तक उन्होंने गुजरात की कमान संभाली और उसके बाद पहली बार देश के पीएम बने। सूत्रों का कहना है कि इन्हीं दो हफ्तों के दौरान बच्चों का टीकाकरण भी देश में शुरू किया जा सकता है।