विद्यार्थियों के लिए चंदे की राशि से मोबाइल खरीदेगा शिक्षा विभाग
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों को मोबाइल फोन मुहैया करवाने के लिए लोग रुपये भी दान कर सकते हैं। प्रदेश भर में 1.6 लाख बच्चे ऐसे हैं, जिनके पास मोबाइल नहीं हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने डिजिटल साथी अभियान ‘बचपन का सहारा, फोन हमारा’ शुरू किया, ताकि इन बच्चों की मोबाइल समस्या को हल किया जा सके।
इसके लिए वेब पोर्टल एचपी डिजिटल साथी डॉटइन पर पंजीकरण करवा कर लोगों को मोबाइल दान करने की सुविधा दी, लेकिन यह मुहिम सिरे नहीं चढ़ पाई। अब शिक्षा विभाग ने लोगों को अपने सामर्थ्य अनुसार रुपये दान करने की सुविधा दी है। डाइट हमीरपुर के समन्वयक सुनील कुमार ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार जितने रुपये देना चाहता है अब वह दे सकता है। इसके लिए उसे डोनेशन कार्ड फंडिंग एप पर लिंक मिलेगा। जहां पर वह रुपये दान कर सकता है। उन्होंने कहा कि जो राशि जमा होगी, उससे शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के लिए मोबाइल की खरीद करेगा। हमीरपुर में चार हजार के करीब विद्यार्थियों के पास मोबाइल नहीं हैं। अभी तक 120 विद्यार्थियों को ही मोबाइल दान में मिले हैं। जिसमें अध्यापकों का काफी सहयोग रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौड़े अंब के प्रधानाचार्य देवेंद्र ठाकुर ने भी सात मोबाइल दान में दिए हैं। अब प्रदेश भर में लोग मोबाइल के लिए रुपये भी दान कर सकते हैं। वहीं डाइट हमीरपुर के प्रधानाचार्य धर्मपाल ने कहा कि अब लोग मोबाइल के लिए रुपये भी दान कर सकते हैं और इसके लिए डोनेशन कार्ड फंडिंग एप पर जाकर व्यक्ति को रुपये डोनेट करने हैं।