हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मंगलवार को दूसरे दिन विद्यार्थियों की हाजिरी सात फीसदी बढ़ी। दसवीं और बारहवीं कक्षा के 54.85 फीसदी विद्यार्थियों ने कक्षाएं लगाई। वीरवार से नवीं और ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूलों में आएंगे। सरकार ने सप्ताह के पहले तीन दिनों में 10वीं-12वीं और शेष तीन दिनों में नौवीं व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने का फैसला लिया है। सोमवार को करीब सवा माह बाद विद्यार्थियों के लिए खुले स्कूलों में पहले दिन दसवीं और 12वीं कक्षा के 47.82 फीसदी विद्यार्थियों ने हाजिरी भरी थी। कुल्लू जिले में सबसे अधिक 60.99 फीसदी और मंडी जिले में सबसे कम 36.46 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे थे। मंगलवार को सिरमौर जिला में सबसे अधिक 72.10 फीसदी और कुल्लू जिला में सबसे कम 35.62 फीसदी विद्यार्थी आए। मंगलवार को सरकारी स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं लगाई गईं। विद्यार्थियों को स्कूलों में उचित शारीरिक दूरी बनाते हुए अलग-अलग डेस्क पर बैठाया गया। विद्यार्थियों के आने-जाने और लंच का समय भी अलग-अलग रहा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया गया। फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहा। लंच के समय भी बच्चों को अध्यापकों की देखरेख में अलग-अलग समय पर लंच करवाया गया।