हरिद्वार जिले में एक बार फिर टला पंचायत चुनाव
उत्तराखंड। प्रदेश के हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव एक बार फिर टल गए हैं। शासन की ओर से ग्राम पंचायतों में नियुक्त प्रशासकों का कार्यकाल एक बार फिर छह माह की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है। हरिद्वार जनपद में पंचायतों का कार्यकाल इस वर्ष 28 मार्च को समाप्त हो गया था। इसके बाद शासन की ओर से जिले की ग्राम पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति की गई थी। बीते दिना सचिव पंचायतीराज की ओर से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें जिलाधिकारी हरिद्वार को अगले छह माह के लिए पंचायतों में नियुक्ति प्रशासकों का कार्यकाल विस्तावित करने के लिए निर्देशित किया गया है। आपको बता दें कि हरिद्वार में ग्राम पंचायतों के अलावा क्षेत्र पंचायत का कार्यकाल 10 जून और जिला पंचायत का कार्यकाल 19 मई को समाप्त हो गया था।