नई दिल्ली। नमामि गंगे कार्यक्रमों का शुभंकर चाचा चौधरी को बनाने का फैसला लिया गया है। यह जानकारी जल संसाधन मंत्रालय ने शुक्रवार को दी। बता दें कि चाचा चौधरी एक भारतीय कॉमिक बुक का चरित्र है, जिसे अपने तेज दिमाग के लिए जाना जाता है। बच्चों समेत बड़ों के बीच भी बेहद लोकप्रिय चाचा चौधरी की रचना प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट प्राण ने की थी। स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय अभियान ने डायमंड टून्स से हाथ मिलाया है। इसके तहत कॉमिक्स, ई-कॉमिक्स और कार्टून कैरेक्टर वाले एनिमेडेट वीडियो तैयार किए जाएंगे और वितरित किए जाएंगे। इस परियोजना के लिए सरकार ने अनुमानित बजट 2.26 करोड़ रुपये बताया है। इसका उद्देश्य बच्चों में गंगा और अन्य नदियों के प्रति व्यवहार में बदलाव लाना है।