एचपीयू शिमला: अगले सप्ताह से शुरू हो सकती हैं ऑफलाइन कक्षाएं

हिमाचल प्रदेश। कॉलेज, स्कूलों के खुलने के बाद अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने की अधिसूचना जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग स्तर पर कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर जिम्मेदारियां तय करने को दिशा निर्देश दे दिए हैं। सोमवार तक विवि आधिकारिक तौर पर ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने पर निर्णय दे सकता है। विवि को कक्षाएं शुरू करने से पहले विवि के छात्रावासों को पुराने विद्यार्थियों के लिए खोलने और नए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने पर भी फैसला लेना होगा। विवि के कंप्यूटर साइंस, वोकेशनल स्टडीज संस्थान जैसे अधिकतर विभागों ने आफलाइन कक्षाएं शुरू होने से पहले हर हाल में कोरोना वैक्सीन लगवाने की विद्यार्थियों को हिदायत जारी कर दी है। आने वाले सप्ताह में ही विवि ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर सकता है। आने वाले सप्ताह में ही विवि के डीएस की अध्यक्षता में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने को लेकर बैठक बुलाए जाने की तैयारी है। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालय के लिए जारी नए शैक्षणिक सत्र के कलेंडर में 30 सितंबर तक हर हाल में पीजी में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर एक अक्तूबर से कक्षाएं शुरू करने को कहा था। विवि प्रशासन ने भी इसी के अनुसार कक्षाएं शुरू करने के विभागाध्यक्षों को उपलब्ध संसाधनों और व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार कर कक्षाएं शुरू करने के लिए कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *