तीन दिवसीय राष्ट्रीय कोर्फबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश। ढालपुर मैदान में तीन दिवसीय 19वीं राष्ट्रीय कोर्फबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लीग मैचों में ग्रुप में पहले व दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिली है। पूल बी में हिमाचल की टीम पहले, जबकि महाराष्ट्र की टीम दूसरे स्थान पर रही। पूल ए में हरियाणा ने पहले, तमिलनाडु की टीम दूसरे स्थान पर रही। रविवार को हिमाचल और तमिलनाडु के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल हरियाणा और महाराष्ट्र के बीच होगा। इससे पहले लीग मैच में हिमाचल ने महाराष्ट्र को 14-13 से हराया। महाराष्ट्र और केरल के बीच मैच में महाराष्ट्र ने 10-9 से जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में हिमाचल ने तेलंगाना को 19-4 से मात दी। हिमाचल प्रदेश कोर्फबाल एसोसिएशन के महासचिव बीआर सुमन और राष्ट्रीय कोर्फबाल एसोसिएशन के सचिव अशोक, उपाध्यक्ष देवव्रत ने कहा कि राष्ट्रीय कोर्फबाल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल के लिए टीमों का चयन हो गया है। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा पुरस्कृत करेंगे।