नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारकों की सटीक जानकारी रीयल टाइम में प्राप्त की जा सकेगी। इसके लिए दिल्ली सरकार और आईआईटी कानपुर के बीच एक समझौता किया गया है। नई तकनीकी में वायु प्रदूषण के रीयल टाइम जानकारी के साथ-साथ पूर्वानुमान भी दिया जा सकेगा। इससे लोग संबंधित इलाकों में जाने से बचकर अपने स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान से बचा सकेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आईआईटी कानपुर और डीपीसीसी के बीच वायु प्रदूषण के रीयल-टाइम सोर्स अपॉर्शन्मन्ट संबंधी एमओयू को मंगलवार को एक मंजूरी दे दी गई है। आईआईटी की टीम दिल्ली के विभिन्न इलाकों के आंकड़े लेकर प्रदूषण के निश्चित कारक की पहचान बताएगा। इसमें पीएम 2.5, एनओ2, सीओ2, एलिमेंटल कार्बन सहित अन्य वायु प्रदूषणकारी कारकों की जानकारी दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस तकनीकी से वाहनों, धूल, बायोमास और पराली जलाने और उद्योगों से निकलने वाले धुएं जैसे सभी प्रदूषणकारी स्रोतों के वास्तविक समय के प्रभाव को समझने में मदद मिलेगी। इससे प्राप्त परिणामों के आधार पर दिल्ली सरकार प्रदूषण के स्रोतों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक कदम उठा सकेगी।