जम्मू-कश्मीर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले को जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हॉकी एस्ट्रो टर्फ मैदान मिलने जा रहा है। यह घाटी का पहला एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम होगा। इस पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। एस्ट्रो टर्फ मैदान के बनने से हॉकी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं, क्योंकि अभी तक घाटी में ऐसा कोई स्टेडियम नहीं था। पुलवामा हायर सेकेंडरी स्कूल में फिजिकल एजुकेशन के लैक्चरर जावेद इकबाल ने बताया कि एस्ट्रो टर्फ का काम पिछले एक साल से चल रहा है। यह कश्मीर का पहला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हॉकी स्टेडियम होगा। इस स्टेडियम की लंबाई 102 मीटर और चौड़ाई 60 मीटर है जिसका काम अभी भी जारी है और एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है। जावेद के अनुसार काम पूरा हो जाने के बाद यहां हम राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट करवा सकेंगे। स्टेडियम पर लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यहां राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी खेलने आएंगे। हॉकी खिलाड़ी इंद्रप्रीत सिंह ने कहा कि कश्मीर में खिलाड़ियों को अब एस्ट्रो टर्फ पर खेलने का मौका मिलेगा। यहां मौसम खराब होने चलते कुछ ही महीने प्रैक्टिस हो पाती थी। कुछ खिलाड़ी सर्दियों में जम्मू खेलने जाते थे, लेकिन अब इस स्टेडियम के बनने से खिलाड़ियों को जम्मू नहीं जाना पड़ेगा और हर मौसम में प्रैक्टिस हो पाएगी। वहीं एक अन्य खिलाड़ी सलमान ने कहा कि एस्ट्रो टर्फ के आने से खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। बता दें कि इस एस्ट्रो टर्फ मैदान के निर्माण के लिए देश भर से विशेषज्ञों को लाया गया है। टेक्निकल मैनेजर एस राजा ने बताया कि हम एक एफआईएच अनुमोदित एजेंसी है और हम जो भी सामग्री का उपयोग करते हैं वह एफआईएच अनुमोदित है। उन्होंने कहा कि एस्ट्रो टर्फ लगाने का कार्य आखिरी चरण में है। राजा ने कहा कि जल्द ही इसको खिलाड़ियों के लिए तैयार कर दिया जाएगा।