कोविड एसओपी के तहत होगा रामलीला का मंचन
जम्मू-कश्मीर। नवरात्र पर शहर में विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन होने जा रहा है। मुख्य आयोजन परेड स्थित दीवान मंदिर में किया जाएगा। स्नातन धर्म नाटक समाज की ओर से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए रिहर्सल की जा रही है। इसमें कलाकारों ने देवी वेदवती, नारद मोह, कैलाश पर्वत और दरबार दशरथ दृश्य की रिहर्सल की। इस दौरान प्रसंगों को जीवंत बनाने के लिए कलाकार प्रयासरत दिखे। कोविड के कारण पिछले वर्ष रामलीला का मंचन नहीं हो पाया था। इस वर्ष कोविड एसओपी के तहत मंचन किया जा रहा है। स्नातन धर्म नाटक समाज के महासचिव सतपाल ने कहा कि इस बार रामलीला का मंचन किया जा रहा है। दीवान मंदिर में सात अक्तूबर को प्रथम नवरात्र से रामलीला शुरू होगी। उधर श्री राम लीला क्लब सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था सैनिक कॉलोनी की ओर से भी रामलीला का मंचन किया जाएगा। यहां भी क्लब की ओर से रिहर्सल जारी है। संस्था के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह जम्वाल ने कहा कि 2008 से सैनिक कॉलोनी में रामलीला का मंचन हो रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजन में कोविड एसओपी का पालन किया जाएगा।