नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि इसने कई करोड़ रुपये के रोज वैली धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले के संबंध में 26.98 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं। एजेंसी ने इस संबंध में जारी एक बयान में कहा कि जब्त की गई संपत्तियां भूमि, होटल, बैंक बैलेंस और रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के रूप में हैं। एजेंसी ने कहा कि रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज ने विभिन्न फर्जी और काल्पनिक योजनाओं के जरिए आम जनता से बड़ी मात्रा में रुपये जमा किया और पुनर्भुगतान में गड़बड़ी की। ईडी ने पहले कहा था कि जांच में पता चला है कि कई संपत्तियां पश्चिम बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा, असम, महाराष्ट्र और झारखंड समेत कुछ अन्य राज्यों में आम जनता से जुटाए गए पैसे से अवैध तरीके से ग्रुप की विभिन्न कंपनियों के नाम पर खरीदी गई हैं। अभी तक ईडी इस मामले में कुल 1074 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। एजेंसी ने कंपनी, इसके चेयरमैन गौतम कुंदू और अन्य के खिलाफ साल 2014 में धन शोधन का मामला दर्ज किया था। इसके बाद इसने कुंदू को कोलकाता में गिरफ्तार किया था। मामले की जांच जारी रहने के बावजूद ईडी द्वारा कई आरोप पत्र दायर किए हैं।