नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक अप्रैल से चार अक्टूबर तक 53.54 लाख से अधिक करदाताओं को 82,229 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 51 लाख 88 हजार 762 मामलों में 20,510 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए और एक लाख 65 हजार 397 मामलों में 61,719 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए।