जेएनयू में बनेगा रिसर्च पार्क
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में आईआईटी मद्रास की तर्ज पर रिसर्च पार्क बनेगा। जेएनयू के इस रिसर्च पार्क का नाम स्टेट ऑफ द आर्ट बिल्डिंग होगा। देश के किसी विश्वविद्यालय में बॉयाटेक्नोलॉजी, साइंस और लाइफ साइंसेज पर स्टार्टअप कंपनियों के साथ शोध करने वाला यह पहला पार्क होगा। जेनएयू के छात्रों को यहां शुरू होने वाली कंपनियों में शोध और पार्क बन जाने से विश्वविद्यालय के छात्रों को फीस बढ़ोतरी से भी राहत मिलेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया कि पार्क में 5 वर्ष में 100 स्टार्टअप कंपनियां काम करने लगेंगी। इससे छात्रों को शोध और रोजगार का मौके मिलेंगे। स्टेट ऑफ द आर्ट बिल्डिंग जेएनयू कैंपस में ही बनाई जाएगी। शोध क्षेत्र में कॅरिअर वाले छात्रों को डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई खत्म होने के बाद कैंपस में ही इन स्टार्टअप कंपनियों के साथ शोध का मौका मिलेगा। रिसर्च पार्क के लिए हायर एजुकेशन फाइनेसिंग एजेंसी (हीफा) के तहत 15 करोड़ रुपये का लोन लिया गया है। बिल्डिंग बनने के बाद उसमें स्टार्टअप कंपनी को जगह मिलेगी और बदले में विश्वविद्यालय को पैसा।