Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे से संबंधित कार्यक्रम के बारे में जायजा लेंगे. इसके अलावा वाराणसी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी निरीक्षण करने पहुंचेंगे. वे बैठक के बाद वह काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन करने जाएंगे. वे आज प्रतापगढ़ में 186 परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वे मां बेल्हा देवी के दर्शन भी करेंगे. इसके बाद वाराणसी के लिए रवाना होंगे.
बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ के बाद वाराणसी पहुंचेगे. वाराणसी के सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारी, विधायकों के साथ बैठक करेंगे. यहां से सीएम योगी बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने जाएंगे. रात्रि विश्राम करने के बाद सीएम योगी अगले दिन जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी निरीक्षण करने के लिए पहुंचेंगे.
मॉरीशस पीएम के वाराणसी दौरे की तैयारी
सितंबर के दूसरे सप्ताह में मॉरीशस के प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे. उनके काशी आगमन को लेकर तैयारी की जा रही है. मॉरीशस पीएम के वाराणसी दौरे से संबंधित सभी कार्यक्रम की तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर भी सीएम योगी अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. मुख्यमंत्री 30 अगस्त को वाराणसी से अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे.
वाराणसी दौरे को लेकर शहर में हाई अलर्ट
मुख्यमंत्री योगी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर शहर में हाई अलर्ट है. नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों की वजह से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. वाराणसी में पहली बार आतंकी घुसपैठ के मद्देनजर सीएम की सुरक्षा में ड्रोन की तैनाती की जा रही है. त्रिनेत्र भवन के कमांड सेन्टर से सभी चौराहों के सीसीटीवी कैमरे पर पुलिस की सख्त पहरेदारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें:-गगनयान यात्री शुभांशु शुक्ला का त्रिवेणीनगर स्थित घर पर भव्य स्वागत, माता-पिता के पैर छूकर लिया आशीर्वाद