भारत में सोलो ट्रैवलिंग के लिए 5 ऐसी खूबसूरत जगहें, हर रास्ते का मजा हो जाता है दोगुना

Solo travel: ट्रैवलिंग में सोलो ट्रैवलिंग करना खुद में ही एक अलग रोमांच भर देने वाला एक्सपीरियंस है. कई लोग होते हैं, जिन्हें अकेले घूमने में मजा आता है. वो खुद का साथ ही एंजॉय करते हैं, उन्हें किसी दूसरे पार्टनर की जरूरत नहीं होती है. हमारे भारत में सोलो ट्रैवलिंग के लिए बहुत सी ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जहां सोलो ट्रैवलर्स एक अलग ही अनुभव ले सकते हैं. इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही डेस्टिनेशन के बारे में, जो अकेले जाने के लिए बेस्ट है और इन जगहों में करने के लिए भी बहुत कुछ है.

अलेप्पी, केरल

केरल की प्राकृतिक खूबसूरती आपके सोलो ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बना देगी. अलेप्पी, केरल का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और यहां का बैकवाटर टूर और हाउसबोट्स काफी फेमस है. सोलो ट्रिप के लिए अलेप्पी एक शानदार डेस्टिनेशन है. यहां आपको अलप्पुझा बीच भी जरूर जाना चाहिए.

हम्पी, कर्नाटक

अगर आपको हिस्टॉरिकल जगहें पसंद है, तो आपको हम्पी जरूर जाना चाहिए. आप यहां पर प्राचीन खंडहर, मंदिर और ऐतिहासिक स्थलों का अनुभव ले सकते है. हम्पी सोलो ट्रैवलर्स के लिए एक सुरक्षित जगह है. यहां आप विरुपाक्ष मंदिर, विट्ठल मंदिर जा सकते है. हेमकूट हिल और साइकिलिंग भी कर सकते हैं.

शिमला मनाली-एडवेंचर और रोमांस का परफेक्ट कॉम्बो

हिमाचल प्रदेश का शिमला और मनाली कपल्स और दोस्तों दोनों के लिए ही हॉटस्पॉट है. यहां की बर्फ से ढकी चोटियां, सोलंग वैली में पैराग्लाइडिंग, रोहतांग पास की रोड ट्रिप और मॉल रोड की नाइट वाइब्स, इसे बेस्ट ट्रैवल लिस्ट में डालते हैं. कपल्स यहां हनीमून जैसा रोमांस एंजॉय कर सकते हैं और दोस्तों के साथ रोड ट्रिप का मजा जिंदगी भर याद रहने वाला होगा.

 उदयपुर, राजस्थान

उदयपुर, राजस्थान राज्य में स्थित एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जिसे झीलों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है. यह शहर अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के लिए प्रसिद्ध है. यहां का मुख्य आकर्षण सुंदर झीलें, महल और हिस्टोरिकल प्लेस है.

गोवा-फ्रेंड्स और कपल्स के लिए अल्टीमेट पार्टी डेस्टिनेशन

गोवा का नाम लिए बिना यंग ट्रैवल लिस्ट अधूरी है. यहां के बीच, वाटर स्पोर्ट्स, बीच पार्टी और नाइट लाइफ दोस्तों के साथ धमाल और मौज मस्ती करने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. वहीं अगर आप वाइफ या गर्लफ्रेंड के साथ आए हैं तो बीच पर सनसेट देखते हुए रोमांटिक वॉक और बीच साइड में डिनर का मजा लिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:-जापान पहुंचे पीएम मोदी, गायत्री मंत्र और नृत्य से हुआ स्वागत, प्रवासी भारतीयों से भी की मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *