सभी छात्रों के लिए खुला जेएनयू कैंपस
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने चरणबद्ध तरीके से विभिन्न डिग्री प्रोग्राम के छात्रों को कैंपस आने की अनुमति दे दी है। जेएनयू कैंपस में एबीवीपी जेएनयू की अध्यक्षता में पिछले 27 दिनों से छात्र कैंपस खोलने की मांग को लेकर सत्याग्रह कर रहे थे। इसी के तहत अब पीएचडी, स्नातकोत्तर प्रोग्राम के अलावा बीएससी आयुर्वेदा प्रोग्राम के छात्र क्लासरूम में आकर पढ़ाई कर सकेंगे। एनयू प्रशासन ने कैंपस को चरणबद्ध तरीके से खोलने के तहत फेस 5, 6, 7 और 8 के लिए सूचना जारी कर दी है। वहीं, जेएनयू एबीवीपी केअध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा कि यह छात्रों की जीत है। जेएनयू डिप्टी रजिस्ट्रार (प्रशासनिक) की ओर से छात्रों के नाम सूचना में लिखा है कि दिल्ली सरकार के निर्देशों और कोरोना संक्रमण कम होने के चलते चरणबद्ध तरीके से विभिन्न डिग्री प्रोग्राम के छात्रों को आने की अनुमति दी जा रही है। हालांकि कोरोना के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी के लिए जरूरी होगा। इसके अलावा कोरोना नियमों का पालन न होने पर पहले से जारी निर्देशों के तहत कार्रवाई का भी प्रावधान रहेगा।