राजधानी में एंटी डस्ट अभियान की हुई शुरुआत
नई दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण को लेकर एंटी डस्ट अभियान की शुरुआत हो गई है। इसके तहत पहले दिन प्रदूषण नियंत्रण नियमों की अवहेला करने पर दिल्ली सरकार ने लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) कंपनी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही कंपनी को नोटिस भी जारी किया गया है। अगले दो दिनों में नियमों का पालन नहीं होने पर निर्माण स्थल पर काम बंद कराया जाएगा और हर दिन पांच लाख का जुर्माना लगेगा। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय प्रगति मैदान स्थित एंट्री कैनाल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने उक्त कार्रवाई को लेकर मामले की प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर एंटी डस्ट अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत 31 टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में निगरानी का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विभाग को सूचना मिली थी कि प्रगति मैदान की टनल बनाने वाली कंपनी एलएंडटी द्वारा बड़े पैमाने पर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसके बाद निरीक्षण करने पर चारों तरफ धूल फैली हुई पाई गई। वहीं, धूल को ढकने वाली तिरपाल भी टुकड़ों-टुकड़ों में फटी हुई थी। साइट पर एंटी स्मॉग गन केवल दिखाने के लिए रखी गई थी। साथ ही यहां पर टैंकर में पानी मौजूद नहीं था। गोपाल राय ने कहा कि कंपनी पर जुर्माना लगाने के अलावा नोटिस दिया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।