ओला यूज्ड कारों के साथ ही बेचेगी नई कार

नई दिल्ली। कैब एग्रीगेटर कंपनी ओला ने ओला कार्स नाम से एक नए व्हीकल कॉमर्स प्लेटफॉर्म का एलान किया है, जो एक नया वाहन खरीदते समय कार खरीदारों की मदद करेगा। ओला कार्स उपभोक्ताओं को Ola App (ओला एप) के जरिए नए और पुराने दोनों तरह के वाहन खरीदने में सक्षम बनाएगी। यह खरीद, व्हीकल फाइनेंस और बीमा, पंजीकरण, मेनटेनेंस सहित व्हीकल हेल्थ डायग्नोस्टिक और सर्विस, एक्सेसरीज और आखिर में ओला कार्स को वाहन की रीसेल करने जैसे सेवाओं की पेशकश करेगा। कंपनी की योजना इसे कारों की खरीद, बिक्री और प्रबंधन के लिए वन-स्टॉप शॉप बनाने की है। ओला कार्स यूज्ड कारों के साथ शुरुआत करेगी और समय के साथ, ओला इसे ओला इलेक्ट्रिक और अन्य ऑटोमोटिव ब्रांडों के नए वाहनों के लिए भी खोलेगी। कंपनी के एक बयान के अनुसार, यह सेवा शुरू में 30 शहरों में उपलब्ध होगी और ओला कार्स अगले साल तक 100 से अधिक शहरों में पहुंच जाएगी। कंपनी ने ओला कारों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अरुण सिरदेशमुख की नियुक्ति की भी घोषणा की। अरुण ने Amazon India (अमेजन इंडिया), Reliance Trends (रिलायंस ट्रेंड्स) और IBM Global Services (आईबीएम ग्लोबल सर्विसेस) जैसी कंपनियों के साथ काम किया है। वे व्यवसाय के लिए बिक्री और वितरण, सर्विसेस, मार्केटिंग, ग्राहक सहायता और बाजार में जाने की रणनीति की देखरेख करेंगे। ओला के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने इस घोषणा पर कहा कि ग्राहक वाहनों को खरीदने, सर्विस कराने और बेचने के लिए एक नया तरीका तलाश रहे हैं। वे अब बीते जमाने के खुदरा स्टोर मोड से संतुष्ट नहीं हैं। वे ज्यादा पारदर्शिता और डिजिटल एक्सपीरियंस चाहते हैं। ओला कार्स के साथ, हम नए और यूज्ड दोनों वाहनों के लिए खरीद, बिक्री और ओवरऑल ओनरशिप के लिए एक बिल्कुल नया अनुभव ला रहे हैं। मैं अरुण के साथ काम करने और हमारे न्यू मोबिलिटी विजन के इस मुख्य स्तंभ के निर्माण के लिए उत्सुक हूं। ओला कार्स के लिए योजनाओं की घोषणा करते हुए, ओला कार्स के सीईओ अरुण सिरदेशमुख ने कहा कि ओला हमेशा उपभोक्ता के गतिशीलता अनुभव को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी संचालित इनोवेशन देने के लिए प्रतिबद्ध है। ओला कार्स के साथ, हम न सिर्फ खरीदने और बेचने बल्कि वाहन फाइनेंस, बीमा, साथ ही रखरखाव के नजरिये की पूरी तरह से नई कल्पना कर रहे हैं – हमारे ग्राहक के लिए एक एंड-टू-एंड डिजिटल-फर्स्ट एक्सपीरियंस। हमारी अगले कुछ महीनों में भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आक्रामक रूप से विस्तार करने की योजना है और इस व्यवसाय में यूज्ड दोपहिया और नए वाहनों सहित नए वर्टिकल भी लॉन्च करने की योजना है। ओला ने हाल ही में ईवी सेगमेंट में अपने पहले उत्पादों को लॉन्च किया है- ओला एस 1 और ओला एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर। कंपनी की योजना बढ़ते सेगमेंट में दबदबा बनाने के लिए टीवीएस और एथर जैसे खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *