अपने खोए हुए राशन कार्ड को इस तरह बनवाएं दोबारा…

नई दिल्ली। राशन कार्ड काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसी की मदद से हमको सरकार द्वारा दिया जा रहा राशन मिलता है। ऐसे में इसको संभाल कर रखना काफी जरूरी है। वहीं कई बार हमारा राशन कार्ड या तो कहीं खो जाता है या फिर कई जगहों से फटकर खराब हो जाता है। ऐसे में उसकी उपयोगिता ना के बराबर हो जाती है। ऐसी स्थिति में आपको परेशान होने या घबराने की जरूरत नहीं है। आप उसकी जगह एक डुप्लीकेट राशन कार्ड भी बनवा सकते हैं। इसको बनाने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसे आप ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं। इसी सिलसिले में आज हम बात करने वाले हैं कि राशन कार्ड खोने या खराब होने पर डुप्लीकेट राशन कार्ड को कैसे बनाया जाता है। अगर आपका राशन कार्ड कहीं पर खो गया है या खराब हो चुका है, तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में एफआईआर करवानी होगी। एफआईआर दर्ज करवाने के बाद प्राथमिकी की एक कॉपी को अपने पास रखना होगा। ऑफलाइन मेथड:- इसके बाद आपको जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक के दफ्तर में जाना है। वहां जाने के बाद आपको डिपो होल्डर रिपोर्ट की जरूरत होगी। इसके अलावा परिवार के हर एक सदस्य की दो पासपोर्ट साइज फोटो और पेनाल्टी फीस को अपने साथ रख लें। कई बार फैमिली पिक्चर को भी मांग लिया जाता है, तो उसे भी अपने साथ ले जाएं। अब आपको वहां से डुप्लीकेट राशन कार्ड का एक फॉर्म लेना है। फॉर्म को फिल करने के बाद उसको पेनाल्टी फीस की दो रसीद, परिवार के सदस्यों की फोटो, डिपो होल्डर रिपोर्ट के साथ जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक के दफ्तर में जमा कर दें। इन दस्तावेजों का वेरिफिकेशन जब हो जाएगा उसके बाद आपको इसके विषय में सूचित किया जाएगा। जानकारी मिलने के बाद आपको दफ्तर में पहुंचकर अपना डुप्लीकेट राशन कार्ड लेना होगा। ऑनलाइन मेथड:- डुप्लीकेट राशन कार्ड को ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको अपने राज्य की खाद्य विभाग की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी जरूरी जानकारी वहां पर दर्ज करनी होगी। इस प्रोसेस के सफलतापूर्वक होने के बाद आपके पास एक रेफरेंस नंबर आएगा। इस नंबर की सहायता से आप अपने डुप्लीकेट राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। एक बार फॉर्म सत्यापित होने के बाद आपको पोर्टल द्वारा नोटिफाई कर दिया जाएगा। उसके बाद आपको वेबसाइट पर दोबारा विजिट करके अपने डुप्लीकेट राशन कार्ड का प्रिंट निकालना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *