पीएम मोदी ने इंग्लैंड के पीएम से की वार्ता
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत की कोरोना वैक्सीन को मान्यता देने और अफगानिस्तान समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बातचीत की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि हमने भारत-यूके एजेंडा 2030 की प्रगति की समीक्षा की, जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई और ग्लासगो में होने वाले कॉप-26 (COP-26) को लेकर भी बात हुई। इसके अलावा हमने अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार साझा किए। बातचीत के दौरान ब्रिटेन द्वारा भारतीय वैक्सीन को मान्यता देने के फैसले का दोनों पक्षों ने स्वागत किया। ब्रिटेन की यात्रा करने वाले कोविशील्ड टीका ले चुके भारतीयों को अब 10 दिन के लिए क्वारंटीन नहीं होना होगा। डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जॉनसन और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ साझा लड़ाई और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सावधानीपूर्वक शुरू करने के महत्व पर चर्चा की। प्रवक्ता ने कहा कि वे इस बात से सहमत थे कि ब्रिटेन द्वारा भारतीय वैक्सीन प्रमाणन को मान्यता देना एक स्वागत योग्य कदम है।