दशहरा में जाने से पहले पर्यटकों को दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश। कुल्लू दशहरा देखने के लिए आने वाले बाहरी राज्यों के पर्यटकों के लिए नियम सख्त रहेंगे। कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा के पास पर्यटकों को 24 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन की डबल डोज का प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रहेगा। इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस की एक टीम बजौरा पर तैनात रहेगी और कुल्लू जाने वाले पर्यटकों पर नजर रखेगी। जिले के दूसरे छोर लाहौल-स्पीति की तरफ से पर्यटकों के आने की संभावना बेहद कम है। बावजूद पुलिस की ओर से जिला मुख्यालय के समीप रामशिला पुल के पास भी नाका लगाया जाएगा। 15 अक्टूबर से अठारह करडू की सौह में 300 से अधिक देवी-देवता शामिल होंगे। देवताओं के दर्शनों के लिए ढालपुर मैदान में लोग पहुंचेंगे। ढालपुर मैदान में जगह-जगह पर थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क के उपयोग को पुलिस सुनिश्चित बनाएगी। एसडीएम सदर विकास शुक्ला ने कहा कि दशहरा में देवी-देवताओं के साथ आने वाले देवलुओं से अपील की गई है कि वे उत्सव शुरू होने से पूर्व वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लें। जिससे संक्रमण की आशंका न रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों की अनुपालना को सुनिश्चित बनाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस बजौरा में ही बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट और वैक्सीन की दोनों डोज के सर्टिफिकेट की जांच करेगी। इसके बाद ही उन्हें दशहरा में आने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई के लिए क्यूआरटी भी तैनात रहेगी।