बच्चों तक पहुंचेंगी आंगनबाड़ी आपके द्वार बसें
नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार की अनूठी पहल के तहत ‘आंगनबाड़ी आपके द्वार’ बस लांच हुई। इस तरह अब दिल्ली में चलती-फिरती आंगनबाड़ी बस उन बच्चों तक पहुंचेगी, जो किसी कारणवश आंगनबाड़ी केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते हैं। यह बसें बच्चों को पोषक आहार देने के साथ-साथ उनके शैक्षणिक व स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को भी पूरा करेंगी। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘आंगनबाड़ी ऑन व्हीलस’ कार्यक्रम लांच किया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आंगनबाड़ी ऑन व्हीलस दिल्ली सरकार का एक अनूठा प्रयास है, जिसके जरिये ये सुनिश्चित किया जाएगा कि 0-6 साल तक के हर बच्चे की आंगनबाड़ी तक पहुंच हो। हर एक बच्चे को अच्छा पोषक आहार और अच्छी शिक्षा मिले, केजरीवाल सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ‘आंगनबाड़ी ऑन व्हील्स’ कार्यक्रम के तहत दिल्ली सरकार का उद्देश्य है कि हर उस बच्चे तक पहुंचना है जो किसी कारण आंगनबाड़ी केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते हैं। इन बसों के माध्यम से प्रशिक्षित आंगनबाड़ी वर्कर्स 0-6 साल तक के बच्चों को अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन देंगे। साथ ही बच्चों को पोषक आहार भी दिया जाएगा।