टाटा मोटर्स में 7500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा टीपीजी ग्रुप
नई दिल्ली। एक निजी इक्विटी फर्म टीपीजी ग्रुप टाटा मोटर्स के साथ बड़े समझौते की तैयारी में है। यह ग्रुप टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक वाहन सहायक कंपनी में 7500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसकी घोषणा टाटा मोटर्स केचेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने खुद की है। चंद्रशेखरन ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि टीपीजी राइज क्लाइमेट हमारे साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। हम रोमांचक उत्पादों में सक्रिय रूप से निवेश करना जारी रखेंगे। हम 2030 तक केंद्र सरकार के 2030 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की हिस्सेदारी 30 फीसदी करने के लक्ष्य में एक प्रमुख भूमिका निभाने के लिए उत्साहित और प्रतिबद्ध हैं।’ बयान के मुताबिक टीपीजी राइज क्लाइमेट अपने सह-निवेशक के साथ 11 से 15 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। इसके आधार पर कंपनी का इक्विटी मूल्यांकन 9.1 अरब डॉलर का आंका गया है।पहली किश्त के पूरा होने की तारीख से 18 महीने की अवधि में निवेश किश्तों में किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि पूंजी निवेश का पहला दौर 22 मार्च तक पूरा हो जाएगा और 2022 के अंत तक पूरे फंड का उपयोग किया जाएगा।