प्रदूषण की रोकथाम के लिए राजधानी में शुरू होगा रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान
नई दिल्ली। प्रदूषण की रोकथाम के लिए राजधानी में 18 अक्टूबर से रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए बुधवार से ही लोगों से रेड लाइट पर गाड़ी बंद करने की अपील की है। यह दूसरी बार है जब दिल्ली में यह अभियान चलेगा। इससे पहले पिछले वर्ष अभियान शुरू किया गया था। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवासी रेड लाइट पर गाड़ी बंद कर, हफ्ते में कम से कम एक या अधिक दिन अपनी गाड़ी का इस्तेमाल न कर और ग्रीन दिल्ली एप पर प्रदूषण फैलाने वालों की शिकायत करके वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि पड़ोसी राज्यों ने अपने किसानों की मदद नहीं की है। इसलिए किसान न चाहते हुए भी पराली जलाने को मजबूर हैं और उसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने लगा है। बकौल मुख्यमंत्री, नासा की सेटेलाइट से मिल रही तस्वीरों के मुताबिक, पराली जलाने का सिलसिला चालू हो गया है। इस वजह से दिल्ली के अंदर प्रदूषण फिर से बढ़ने लगा है। वहीं, दिल्ली वालों ने मिलकर दिल्ली का वायु प्रदूषण 25 फीसद तक कम किया है। पीएम-10 और पीएम-2.5 दोनों ही 25 फीसदी से ज्यादा कम हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के माध्यम से तेल बचेगा और प्रदूषण भी नहीं होगा।