बिहार। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को फोन किया और हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों में पूर्वी राज्य के लोगों के मारे जाने पर चिंता व्यक्त की। आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में रविवार को दो और लोगों की हत्या कर दी। चौबीस घंटे के अंदर राज्य में तीन लोगों की हत्या हो गई है। इस मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को फोन कर अपनी चिंता व्यक्त की। श्रीनगर में अरविंद कुमार साह जो बांका के रहने वाले थे, उनकी हत्या के चौबीस घंटे के अंदर ही अनंतनाग में बिहार के राजा ऋषिदेव और योगेंद्र ऋषिदेव की हत्या कर दी गई। कुछ ही दिनों में अब तक बिहार के तीन लोगों की हत्या जम्मू-कश्मीर में हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीनों मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है और श्रम एवं समाज कल्याण विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि संबंधित योजनाओं का लाभ शोकाकुल परिवारों तक पहुंचे।