फातिमा बानो को मिला कारगिल जिले का पहला निवासी प्रमाण पत्र
जम्मू-कश्मीर। सरकारी विभागों में अधीनस्थ पदों को लद्दाख के स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित करने के तीन माह बाद लद्दाख प्रशासन ने लद्दाख निवासी पहचान पत्र (लद्दाख रेजीडेंट सर्टिफिकेट) जारी किए हैं। कारगिल में फातिमा बानो को जिले का पहला लद्दाख निवासी प्रमाणपत्र जारी किया गया। यह प्रमाणपत्र कारगिल के अतिरिक्त जिला उपायुक्त सेरिंग मोटुप ने जारी किया। पिछले दिनों लद्दाख के सांसद जाम्यांग सेरिंग नामग्याल ने लेह जिले से स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र प्राप्त किया था। लद्दाख प्रशासन ने अधीनस्थ पदों की सरकारी नौकरी स्थानीय निवासियों के लिए आरक्षित की है। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख में स्थानीय नागरिक प्रमाण पत्र (पीआरसी) का नियम निरस्त हो गया था। ऐसे में सरकारी नौकरी के लिए योग्यता परिभाषित नहीं थी, जिसे अब लद्दाख निवासी प्रमाणपत्र के माध्यम से किया गया है। लद्दाख प्रशासन की ओर से प्रमाणपत्र बनाने के लिए जगह-जगह शिविर लगाए जा रहे हैं।