डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने भारत की तारीफ…
नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया। इस मौके पर देश से लेकर विदेश तक बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधोनाम घेब्रेयसस ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। भारत के इस ऐतिहासिक क्षण पर डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने कहा है कि देश में बिना किसी पक्षपात और सबको साथ लेकर चलने से टीकाकरण का विशाल लक्ष्य हासिल हुआ है। डब्ल्यूएचओ निदेशक ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति अपनी संवेदनशील आबादी को बचाने और पक्षपात रहित रहकर टीकाकरण लक्ष्य को हासिल करने के प्रयासों को लेकर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों और स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई। बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर भारत ने आज इतिहास रच दिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से बात की। यहां पीएम मोदी के सामने ही बनारस के दिव्यांग अरुण रॉय को 100करोड़वां डोज लगाया गया है। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली में COVID19 वॉर रूम का दौरा किया, कर्मचारियों के साथ बातचीत की और भारत द्वारा वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े पार करने के मौके पर मिठाई वितरित की। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी इस मौके पर मौजूद रहे।