आतंकियों के मंसूबों को नहीं होने देंगे कामयाब: डीजीपी दिलबाग सिंह
जम्मू-कश्मीर। कश्मीर घाटी में हाल ही में हुईं टारगेट किलिंग लोगों में दरार पैदा करने के लिए की गई हैं। पुलिस और अन्य सुरक्षाबल आतंकियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। भाईचारे को किसी भी कीमत नुकसान नहीं पहुंचने देंगे। कश्मीर में अमन के दुश्मनों का खात्मा होगा। ये बातें पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने श्रीनगर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित शहादत दिवस के मौके पर कहीं। डीजीपी ने कहा कि आतंकियों ने पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर नागरिकों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हत्या करके शांति भंग करने की कोशिश की है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के मंसूबों को विफल करने के लिए तेजी से कार्रवाई की है। आतंकी नहीं चाहते कि घाटी के लोग और उनके बच्चे आगे बढ़ें। आतंकियों की इस साजिश को न सिर्फ पुलिस बल्कि अन्य सुरक्षा एजंसियां बेहतर तालमेल से मुंहतोड़ जवाब देंगी। इसके साथ ही अवाम की ओर से भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। डीजीपी ने कहा कि हमें अपने जवानों पर फक्र है। साथ ही उन परिवारों और उनकी हिम्मत पर भी फक्र है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। हम उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे।