नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में भारत ने 100 करोड़ खुराकों का ऐतिहासिक मील का पत्थर छू लिया। इस अवसर का जश्न मनाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म की लॉन्चिंग की। मंत्रालय का कहना है कि यह गीत और फिल्म, दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान के पीछे किए गए प्रयासों को दर्शाते हैं। मनसुख मंडाविया ने इस गीत और फिल्म की लॉन्चिंग ऐतिहासिक लाल किले से की। इस गीत का शीर्षक टीके से बचा है देश है और इसे प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद रहीं। यहां मंडाविया ने कहा कि आज भारत ने इतिहास रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प की कहानी है। 100 करोड़ टीकाकरण, आत्मनिर्भर भारत की कहानी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और कैलाश खेर ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है और सोशल मीडिया पर इस गीत को खूब पसंद भी किया जा रहा है। वहीं ऑडियो-विजुअल फिल्म इस बारे में है कि तिस तरह टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया शुरू हुई और इसमें कैसे प्रयास किए गए। इसके साथ ही इस फिल्म में डॉक्टरों, नर्सों और कोरोना टीकाकरण अभियान में योगदान देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद भी कहा गया है।