प्रदेश में पर्वतारोहण और ट्रेकिंग के लिए बनेगी एसओपी
उत्तराखंड। प्रदेश में पर्वतारोहण और ट्रेकिंग के लिए नई एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) बनाई जा रही है। पर्यटन विभाग की ओर से जल्द ही ट्रेकिंग के लिए इसे लागू किया जाएगा। जिसमें टेकरों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद गढ़ी कैंट में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर चारधाम यात्रा की समीक्षा की। बैठक में पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्वतारोहण और ट्रेकिंग के लिए शीघ्र ही नई एसओपी तैयार कर लागू किया जाए। पिछले चार महीनों से एसओपी बनाई की प्रक्रिया चल रही है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से राज्य में आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बैठक में वर्चुअल जुड़े डीएम उत्तरकाशी से छतिकुल की ट्रेकिंग पर गए दल के साथ हुई घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो। उन्होंने चारधाम यात्रा की भी जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश निर्देश दिए कि तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्हें आसानी से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।