नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में छठ महापर्व के आयोजन और 9वीं कक्षा से नीचे के बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने के मुद्दे पर दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग (डीडीएमए) की मीटिंग बुलाई गई है। यह मीटिंग 27 अक्टूबर को होगी और इसमें दिल्ली के उप राज्यपाल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विशेषज्ञ समिति के लोग शामिल होंगे। इस बैठक में दिल्ली में कोरोना के मौजूदा हालात, त्योहारों के आयोजन, कोरोना संक्रमण से निपटने के तरीके और टीकाकरण अभियान पर चर्चा की जाएगी।