स्पोर्ट्स। आईपीएल-2022 के लिए दो नई टीमों का एलान हो चुका है। लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें होंगी। इसके लिए बोली सोमवार को लगाई गई। इसमें करीब 22 कंपनियां या यूं कह लें इच्छुक पार्टियों ने टेंडर डाला था। लखनऊ ग्रुप को गोयनका ग्रुप, जिसे हम आरपीएसजी ग्रुप के नाम से भी जानते हैं, उसने खरीदा है। वहीं अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने खरीदा है। गोयनका ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी 7090 करोड़ रुपये में खरीदी है। वहीं सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 5625 करोड़ रुपये में खरीदी है। लखनऊ का होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम होगा। वहीं, अहमदाबाद का होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। गोयनका ग्रुप इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुका है। उन्होंने 2016 और 2017 में राइजिंग सुपर जाएंट्स फ्रेंचाइजी खरीदी थी। बीसीसीआई को दो नई टीमों से बड़ी रकम मिली:- बीसीसीआई ने टीम खरीदने के लिए बेस प्राइज दो हजार करोड़ (एक टीम की) रुपये तय की थी। हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स ने माना था कि एक टीम 3500 करोड़ रुपये तक में बिक सकती है, लेकिन बीसीसीआई को सिर्फ लखनऊ फ्रेंचाइजी पर इसका दोगुना रकम मिली है। बीसीसीआई को दो नई टीमों से 12,715 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।