नई दिल्ली। पुणे स्थित भारतीय सीरम संस्थान ने अपने कोविड-19 टीके के लिए नियमित विपणन अनुमोदन (रेगुलर मारकेटिंग अप्रूवल) की मांग की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीरम संस्थान ने इस अनुमति की मांग के साथ इस बात का भी उल्लेख किया है कि इसने भारत और कई अन्य देशों को टीके की 100 करोड़ से अधिक खुराकों की अपूर्ति की है। सीरम संस्थान ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके का कोविशील्ड के नाम से उत्पादन कर रही है और इसे देश में आपात उपयोग की अनुमति मिली है। सीरम संस्थान में सरकारी और नियामकीय मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह की ओर से डीसीजीआई (भारतीय औषधि महानियंत्रक) के पास दाखिल किया गया यह आवेदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घरेलू कोविड टीका निर्माताओं के साथ बैठक के कुछ दिन बाद आया है। अगर डीसीजीआई इसकी अनुमति दे देता है तो कोविशील्ड ऐसी मंजूरी पाने वाला दूसरी वैक्सीन होगी। इससे पहले फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 टीके को यूएस एफडीए से 16 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए पूर्ण अनुमति मिली है।