नई दिल्ली। आम्रपाली के रूके हुए प्रोजेक्ट में लंबे समय से अटके गृह खरीदारों के लिए खुशखबरी है। ग्रेटर नोएडा की परियोजना में 150 खरीदारों को दिवाली पर घर के कागज मिल जाएंगे। कोर्ट रिसीवर वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमानी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी। जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस अजय रस्तोगी की पीठ के समक्ष वेंकटरमानी ने बताया कि एनबीसीसी ने 300 फ्लैट का काम लगभग पूरा कर दिया है। इनमें से 150 घरों के कागज दिवाली पर प्रस्तावित एक आयोजन के दौरान खरीदारों को सौंप दिए जाएंगे। संपत्ति के कागज सौंप दिए जाएंगे। 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पहला मौका है, जब खरीदारों को घर के कागज सौंपे जाएंगे। उन्होंने पीठ को यह भी बताया कि एसबीआई और यूको बैंक ने 450 करोड़ देने पर सहमति जताई है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा भी परियोजना को पूरा करने के लिए पैसे देने को तैयार है। उन्होंने कोर्ट से बैंकों को पैसे देने संबंधी फैसला लेने में तेजी दिखाने का निर्देश देने की अपील की है। इसके बाद पीठ ने सभी संबंधित बैंकों से दो सप्ताह के अंदर अपना अंतिम प्रपोजल के साथ अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।