कल से शुरू हाेगी डीएलएड की खाली सीटों के लिए काउंसलिंग
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजूकेशन 2021-23 (डीएलएड) सत्र के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग करेगा। इस दौरान विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में रिक्त पड़ी 668 सीटों के लिए 3445 अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे। इसकी सूची बोर्ड प्रबंधन ने वेबसाइट पर अपलोड की है। यह काउंसलिंग प्रक्रिया 27 से 29 अक्तूबर तक बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला होगी। हर दिन 1200 के करीब अभ्यर्थियों को बोर्ड प्रबंधन ने मेरिट के हिसाब से काउंसलिंग के लिए बुलाया है। दूसरे चरण की काउंसलिंग करीब 668 सीटों के लिए होगी। इनमें प्रदेश के 12 सरकारी शिक्षण संस्थानों में 160 सीटें अभी भी रिक्त पड़ी हैं, जिनके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया होगी। इसके अलावा प्रदेश के 26 निजी शिक्षण संस्थानों में 223 सब्सिडाइज्ड सीटें डीएलएड के लिए अभी भी रिक्त पड़ी हुई हैं, जिनके लिए काउंसलिंग होगी। 49 निजी शिक्षण संस्थानों में रिक्त पड़ी 285 नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों पर काउंसलिंग के लिए बोर्ड प्रबंधन ने तिथि निर्धारित की है।