हैदराबाद। कोर्बेवैक्स का अभी तीसरे चरण का ट्रॉयल चल रहा है। हमें उम्मीद है कि सारे अध्ययन नवंबर अंत तक पूरे हो जाएंगे। तब तक हमें औषधि नियामक से लाइसेंस भी मिल जाएगा। बच्चों के लिए लाइसेंस इसके एक माह बाद लिया जाएगा। बच्चों के लिए इस वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है। बायोलॉजिकल ई लि. की एमडी ने कहा कि कोर्बेवैक्स एक आरबीडी प्रोटीन सब यूनिट वैक्सीन है। वर्तमान में इसका वयस्कों के लिए दूसरे व तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है। तीसरे चरण में इस वैक्सीन का पहले से लाइसेंस प्राप्त वैक्सीन से तुलनात्मक अध्ययन किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि हमारी वैक्सीन के लांचिंग तक 10 करोड़ डोज तैयार हो जाएं। अभी हमारी उत्पादन क्षमता एक अरब डोज सालाना है।