शिक्षा विभाग से विजिलेंस ने मांगी कोर्ट में चालान पेश करने की मंजूरी
हिमाचल प्रदेश। फर्जी डिग्री के सहारे हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे एक स्कूल प्रिंसिपल समेत 17 शिक्षकों पर विजिलेंस ने शिकंजा कस दिया है। विजिलेंस ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश करने की तैयारी कर ली है। शिक्षा विभाग से इन शिक्षकों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करने के लिए मंजूरी मांगी है। मंजूरी मिलते ही कोर्ट में केस चलेगा। माना जा रहा है कि न्यायालय में भी इस केस पर जल्द सुनवाई होगी और फैसला भी जल्द आएगा। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने लंबा समय लेकर मामले से जुड़े तथ्य और सुबूत जुटा लिए हैं। इनमें इन 17 शिक्षकों की फर्जी डिग्रियां, लिखावट के नमूने और बिहार की मगध यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की ओर से उपलब्ध करवाए दस्तावेज शामिल हैं। वर्ष 2004-05 में इन भर्तियों के दौरान इन शिक्षकों की डिग्रियों की वेरिफिकेशन करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी भी नपेंगे।