जल्द जारी हो सकती है किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर आई है। रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने इस योजना की 10वीं किश्त को किसानों के खातों में डालने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आपको बताते हैं कि कब आने वाले है लाभार्थियों के अकाउंट में किस्त के पैसे। दिवाली के एक दिन पहले पहले पेट्रोल और डीजल के दाम पर उत्पाद शुल्क में कमी करते केंद्र सरकार ने जनता को राहत देने का काम किया। अब सरकार किसानों को खुशी देने जा रही है। दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किश्त को लाभार्थी किसानों के खातों में डालने के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। केंद्र सरकार आगामी 15 दिसंबर 2021 तक योजना की 10वीं किश्त जारी करने की तैयारी कर रही है। देश के 11.37 करोड़ किसानों को मिलेगी राशि:- पीएम किसान योजना के तहत अब तक केंद्र सरकार भारत के 11.37 करोड़ किसानों के खातों में 1.58 लाख करोड़ रुपये भेज चुकी है। सरकार ने योजना की 9वीं किश्त पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को भेजी थी। गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत देशभर के किसानों को 6 हजार रुपये सालाना दिए जाते हैं। सरकार ये रकम किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है। 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराने वालों का लाभ:- आपको बता दें कि यह सुविधा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 साल के कोई भी किसान फायदा उठा सकते हैं। इसके तहत किसान के पास अधिक से अधिक 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होनी चाहिए।