श्रीनगर-शारजाह उड़ान लोगों के लिए फायदेमंद, हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की दें अनुमति
नई दिल्ली। श्रीनगर से शारजाह जाने वाली उड़ान को अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करने देने का मुद्दा भारत ने पाकिस्तान के सामने उठाया है। जानकारी के अनुसार राजनयिक चैनलों के जरिए भारत ने पाकिस्तान के सामने यह मामला उठाते हुए इस फैसले को बदलने की मांग की है। भारत सरकार का कहना है कि यह उड़ान सेवा जारी रखने से आम लोगों का फायदा होगा। पाक ने जिस उड़ान के साथ ऐसा किया था वह गो फर्स्ट एयरलाइन की थी। इस प्रतिबंध के चलते श्रीनगर से शारजाह की उड़ान को अधिक समय और अधिक खर्च वाला सफर करना पड़ेगा। पाकिस्तान ने 23, 24, 26, 28 अक्तूबर को इस उड़ान को अनुमति दी थी लेकिन दो नवंबर को अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति देने से इनकार किया था। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने मंगलवार को गो फर्स्ट की श्रीनगर-शारजाह उड़ान को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी थी। इस वजह से इस उड़ान को लंबे वायु मार्ग का विकल्प चुनना पड़ा था। यह उड़ान गुजरात होते हुए संयुक्त अरब अमीरात में शारजाह पहुंची थी। गो फर्स्ट एयरलाइन को पहले गोएयर के नाम से जाना जाता था।