जम्मू-कश्मीर। सहायक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर और उप मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पदों पर होने वाली परीक्षा पर लगी रोक को हटा लिया गया है। हाईकोर्ट ने एसएसबी को निर्देश दिया है कि दोनों के पदों पर आठ नवंबर 2021 को कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा लें, लेकिन कोर्ट की अनुमति के बिना वह इसका परिणाम जारी नहीं करेंगे। न्यायाधीश सिंधु शर्मा ने शुक्रवार को इसे लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई की। इससे पहले 27 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर परीक्षा पर रोक लगा दी थी। इन पदों को लेकर जारी अधिसूचना में शैक्षणिक योग्यता को लेकर कुछ विवाद हो गया था। इसके चलते हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। अब फिर इसे आदेश पर लगी रोक को हटा लिया गया है। अधिसूचना के तहत आठ नवंबर को परीक्षा होनी है, अब इसी तिथि पर परीक्षा होगी। इससे पहले कोर्ट में दलील गई कि इस परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं। लैब, परीक्षा केंद्र, प्रश्न पत्र सुरक्षा, सभी तरह की तैयारियां हो चुकी हैं। यदि समय पर परीक्षा नहीं हुई तो काफी परेशानी हो सकती हे। इसमें हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार परेशान होंगे। दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अपने पूर्व के आदेश में संशोधन करते हुए परीक्षा पर लगी रोक हटा ली।