जम्मू-कश्मीर। जम्मू विश्वविद्यालय के अधीन विंटर जोन कॉलेजों में स्नातक पहले सेमेस्टर की ऑफलाइन परीक्षाएं नौ नवंबर से शुरू होंगी। इन कालेजों में जीडीसी भद्रवाह, डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजोरी, रामबन आदि शामिल हैं। जम्मू विवि ने डेटशीट जारी कर दी है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत संबंधित कालेज ऑफलाइन परीक्षाएं लेंगे। कोविड के बीच पहली बार ऑफलाइन मोड से परीक्षाएं ली जा रही हैं। इनमें छात्रों को 100 फीसदी पाठ्यक्रम से प्रश्नपत्र दिया जाएगा। डिप्टी रजिस्ट्रार की ओर से जारी की गई अधिसूचना में बताया गया कि छात्रों को प्रश्नपत्र में 80 फीसदी प्रश्नों का ही उत्तर देना होगा, 20 फीसदी छूट। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए आदि संकायों के प्रश्नपत्र का अलग-अलग प्रारूप होगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. जसबीर सिंह ने बताया कि शैक्षणिक सत्र, 2021 के स्नातक पहले सेमेस्टर के वार्षिक और अर्धवार्षिक छात्रों की परीक्षा ली जाएगी। ऑफलाइन परीक्षा से छात्रों को आसानी होगी।