नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग (NH-965) के पांच खंडों को चार लेन करने के कार्य की आधारशिला रखेंगे। इसी तरह वे संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग (NH-965G) के तीन खंडों को चार लेन बनाने का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी। संत ज्ञानेश्वर व संत तुकाराम की गणना देश के महान संतों में होती है। महाराष्ट्र में इनके जन्मोत्वस धूमधाम से मनाए जाते हैं और पालकी यात्रा निकाली जाती है। पीएमओ ने बताया कि सोमवार को यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। इस मौके पर पीएम मोदी महाराष्ट्र के पंढरपुर से विभिन्न नेशनल हाईवे की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 223 किलोमीटर के अपग्रेडेड रोड प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी करेंगे। ये रोड 1180 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए हैं।